उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे आगंतुकों और वी0वी0आई0पी0 महानुभावों हेतु ये है पार्किंग व्यवस्था

38वे राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे आगंतुकों हेतु पार्किंग व्यवस्था*

 

वी0वी0आई0पी0 महानुभावों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️गोलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग-50 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 01 के अन्दर दाहिनी ओर पर्किंग-230 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 02 के बांई ओर पार्किंग-100 कार

*वी0आई0पी0 गणमान्य महानुभावों बसों हेतु पार्किंग व्यवस्था-*

यह भी पढ़ें 👉  गौ धाम में तीन दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव का विशाल भंडारे के साथ समापन

▪️क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग(नवाबखेड़ा) -250 कार।

▪️देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग(पैट्रोल पंप के पास)-120 कार।

▪️इण्डेन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने पार्किंग-350 कार
4 50-50 मार्ट पार्किंग-100 कार

▪️ निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग-80 कार

▪️आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-250 कार

▪️मिडिया पार्किंग आई0एस0बी0टी0-100 कार, 50 बाईक

▪️बस एवं शटल सेवा-चढ़ने एवं उतरने के लिए आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-25 बस

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक-युवती को प्री वेडिंग शूट करना पड़ा भारी, डूबने से बेहोश हुआ युवक, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाया दोनों को

▪️आर0टी0ओ0 फिटनेस सेंटर बस पार्किंग-400 बस

▪️जू पार्किंग (कुॅवरपुर कट के अन्दर)-350 कार

▪️एम0बी0 इंटर कॉलेज बस पार्किंग एवं अन्य वाहन-400 बस

▪️बस पार्किंग नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम-150 बस

▪️बस पार्किंग ठंडी सड़क-20 बस

▪️उत्तराचंल ट्रेडर्स/प्रभास फास्ट फूड/बिग सैफ बस पार्किंग-100 बस

*पास धारकों हेतु शटल सेवा व्यवस्थापन एवं रूट*

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड के स्कूली पाठ्यक्रम से हटेगा इंडिया शब्द, शिक्षा मंत्री धन सिंह ने किया एलान, 'हमारी विरासत' किताब होगी लागू

▪️ एम०बी० इंटर कॉलेज से गौलापार स्टेडियम हेतु 10 बस।

▪️आर०टी०ओ० फिटनेश सेंटर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️ जू पार्किंग कुँवरपुर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️केस बैरियर नवाब खेड़ा पार्किंग, बगीचा पार्किंग, पैट्रोल पंप पार्किंग में अपने वाहनों से आने वाले वीआईपी हेतु 10 इनोवा

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*