देहरादून पुलिस एक्शन में: मुख्यमंत्री परिवर्तन की अफवाह फैलाने वाले तीन फेसबुक पेज संचालकों पर मुकदमा


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के बीच मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाकर जनमानस को गुमराह करने वाले तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर की गई।
किन पेजों पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार फेसबुक पेज आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति, उत्तराखण्ड वाले और जनता जन आंदोलन इरिटेड से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी व भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं। इन पोस्ट्स के आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आपदा के बीच अफवाह का खतरा
बताया गया कि प्रदेश के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद इन दिनों आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे समय में मुख्यमंत्री बदलने जैसी झूठी खबरें फैलाना न केवल राहत एवं बचाव कार्यों में व्यवधान डालता है, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करता है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट अथवा भ्रामक सूचना प्रसारित करने से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने और झूठी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर लगातार नजर रखे हुए है।

