उत्तराखण्डकुमाऊं,

निशुल्क के दांत परीक्षण शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों का किया उपचार

लालकुआं न्यूज़– नगर में आयोजित निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर में 25 0 रोगियों ने उपचार कराया वहीं लोगों को दांतों की सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
यहां राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित निशुल्क दंत परीक्षण शिविर वरिष्ठ दंत चिकित्साधिकारी दो अस्मिता मिश्रा के नेतृत्व में लगाए गए शिविर का विधिवत शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे बाद तक चले प्रशिक्षण शिविर में 250 से अधिक रोगियों ने अपने दांतों का परीक्षण करते हुए दवाई प्राप्त की। इस मौके पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ अस्मिता मिश्रा द्वारा लोगों को दांतों की देखभाल एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई। चिकित्सकों ने कहा कि खाना खाने के बाद अवश्य ही कुल्ला करें, तथा दो से तीन बार दिन भर में मंजन करना चाहिए, तभी हम दातों को लंबे समय के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को दवाई भी वितरित की। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हेमवती नंदन दुर्गापाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, भुवन पांडे, सुरेश शाह, दीपक बत्रा, कमलेश यादव, अभिषेक मिश्रा, रामसागर यादव, संजय सिंह, वरिष्ठ महिला नेत्री उर्मिला मिश्रा और अरुण प्रकाश वाल्मीकि समेत भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मोटाहल्दू निवासी लापता जिम ट्रेनर का शव रेलवे लाइन किनारे मिला, घर से नाराज होकर निकला था युवक, परिवार में मचा कोहराम

फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित दंत परीक्षण शिविर का शुभारंभ करते पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती व डॉ अस्मिता मिश्रा