उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उधम सिंह नगर- यहाँ फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान लिफ्ट में फंसी श्रमिक की गर्दन, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, फैक्ट्री के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन।

रुद्रपुर न्यूज़– रुद्रपुर में स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान श्रमिक का गला लिफ्ट के एंगल में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर फैक्ट्री के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

वही फैक्ट्री में कार्यरत अन्य श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने श्रमिकों को बड़ी मुश्किल से शांत करवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 90 राजकीय ITI की आठ हजार सीटों के लिए आवेदन हुए शुरू, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन, पढ़े पूरी खबर

जानकारी के अनुसार मूल रूप से नौसना मिलक, जिला रामपुर निवासी राहुल उम्र 30 वर्ष पुत्र शेर सिंह सिडकुल के सेक्टर 2 में स्थित डॉल्फिन कंपनी के वेंडर पीपी आटोमोटिव फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह फैक्ट्री के अंदर मौजूद लिफ्ट में सामान लादने का काम करता था और लिफ्ट उस समान को लेकर ऊपर जाती थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे वह फैक्ट्री पहुंचा और अपने काम पर लग गया। उसने सामान ढोने वाली लिफ्ट में लोडिंग करने लगा।

वही संभावना जताई जा रही है कि वह लिफ्ट में बैठ गया ओर अंदर ही फंस गया। उसकी गर्दन लिफ्ट में लगे एंगल में फंस गई और वह वही पर लटक गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून– (बड़ी खबर) यहाँ शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के आदेश

उक्त घटना के बाद अन्य श्रमिको ने एंगल को कटर से काटकर शव को लिफ्ट से बाहर निकाला। इधर आक्रोशित श्रमिक अपना काम छोड़कर फैक्ट्री गेट के बाहर एकत्र हो गए और उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे। वही सूचना पर पहुंचे सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने सभी को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पहाड़ में घास काटते समय असंतुलित होकर खाई में गिरी महिला, महिला की हुई दर्दनाक मौत

वही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के जीजा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल करीब 2 माह पहले नौकरी करने यहां आया था। इन दिनों वह उनके घर पर रह रहा था। उसके माता-पिता नही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है। वहीं सीओ तपेश चंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।