उत्तराखंड- यहाँ मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक, किशोर की मौत, दो घायल; ग्रामीणों का 11 घंटे धरना


हरिद्वार न्यूज़– झबरेड़ा कस्बे में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सहारनपुर रोड स्थित भगवान शिव मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे तीन दोस्तों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक की टक्कर से मंदिर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सहारनपुर-मंगलौर मार्ग पर करीब 11 घंटे तक जाम लगाकर धरना दिया और मुआवजे की मांग उठाई।
हादसा आधी रात को, मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे तीन दोस्त
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 12 बजे भक्तोंवाली निवासी कार्तिक (17), आयुष (16) और सौरभ (17) शिव मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से खाद से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40 फीट दूर मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गया और तीनों को कुचल दिया। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को ट्रक के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक कार्तिक की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में आयुष और सौरभ को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।
गुस्साए ग्रामीणों का धरना, मुआवजे की मांग
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सहारनपुर-मंगलौर मार्ग पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और ट्रक चालक व मालिक को मौके पर बुलाया जाए। रातभर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरना शनिवार सुबह तक जारी रहा।
पुलिस ने दिलाया आश्वासन, तब खत्म हुआ जाम
सुबह होते-होते धरनास्थल पर भीड़ बढ़ गई, जिस पर आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कराया गया।
धरनास्थल पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

