उत्तराखंड- यहाँ 16 वर्षीय छात्र ने घर पर रखी पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती।
पौड़ी न्यूज़– पौड़ी जिले में सोमवार को 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बालक का नाम अर्पित है, वह सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में दसवीं कक्षा का छात्र है। छात्र स्कूल से आया था और खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली थी। किशोर ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण पता नहीं चल पाया है।
एक रिटायर शिक्षक का इकलौता बेटा अर्पित उम्र 16 वर्ष स्कूल से घर लौटा और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। इसी बीच परिवार के सदस्य अपने-अपने काम पर व्यस्त थे कि अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजन बेटे के कमरे की तरफ दौड़े तो कमरे का दरवाजा बंद था। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में गए तो देखा की बेटे के सीने के बायीं तरफ गोली लगी थी और वह खून से लथपथ पड़ा था। परिजन बेटे को तत्काल जिला अस्पताल ले गए।
वही डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। वहीं कोतवाली के उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने किशोर के अस्पताल में बयान दर्ज किए हैं। किशोर ने पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी है। घायल किशोर से बात की तो उसने आत्महत्या करने की बात कबूली है। उसके बाद वह बेहोश हो गया था।
वही 16 वर्षीय किशोर की ओर से खुद को गोली मारने के मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं। पहला यह कि रिटायर शिक्षक को आखिरकार किस बात का डर था। जो उन्होंने राइफल घर पर रखी। दूसरा यह कि किशोर ने आत्महत्या की कोशिश करने की बात पुलिस को बताई है। ऐसे में आशंका है कि घर में किसी बात को लेकर कलेश हुआ था।
वही एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि किशोर ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लाइसेंसी राइफल पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।