उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- कैंसर अस्पताल में 25% बेड आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आरक्षित

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में अब सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। यहां कैंसर अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के हर्रावाला में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले कैंसर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में रखा जाएगा हफ्ते में एक दिन नो बेग डे, केवल खेलने कूदने स्कूल जाएंगे बच्चे

मुख्य सचिव ने कहा कि संचालन के पहले दिन से ही अस्पताल में सभी सुविधाओं की व्यवस्था हो। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर्रावाला में खुलने वाले कैंसर अस्पताल और हरिद्वार में 200 बेड वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र की वित्त व्यय समिति की बैठक हुई।

मुख्य सचिव ने कहा अगले वर्ष हर्रावाला में खुलने वाले अस्पताल में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाओं तथा मानव संसाधन की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मकान की दीवार टूटने से हुआ हादसा, मलबे में दबकर महिला की मौत

मुख्य सचिव ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में बनने वाले हॉस्टल ब्लाक का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग के रूप में करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि भवन निर्माण के लिए कॉलेज परिसर में 3.62 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इसे दो वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा। 76.97 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस योजना का वित्त पोषण राज्य सेक्टर के तहत प्रस्तावित है। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मिला सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर का जखीरा, दहशत में आया पूरा इलाका