उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा: अवैध कटान की सूचना पर जा रहे सरकारी वाहन की कार से टक्कर, वनकर्मी चालक की मौत — तीन घायल

रामनगर न्यूज़- बृहस्पतिवार देर रात साढ़े तीन बजे पीरूमदारा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हल्दुआ से गश्ती के लिए वन कर्मियों को लाने जा रही सरकारी बोलेरो और सामने से आ रही कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सरकारी वाहन के चालक एवं वनकर्मी मनीष बिष्ट (चिल्किया निवासी) की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है।

 

 

अवैध कटान की सूचना पर रवाना हुआ था सरकारी वाहन

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में संविदा पर चालक मनीष बिष्ट (पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, निवासी चिल्किया) तैनात थे। गुरुवार देर रात अवैध कटान और तस्करों की गतिविधियों की सूचना पर वन विभाग की टीम रामनगर से हल्दुआ चौकी की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीरूमदारा के पास सामने से आती कार से जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बाइक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, बाइक में लगी आग, देखे वीडियो

 

 

टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।

 

 

कार सवारों की पहचान

नाम निवासी स्थिति

आनंद बल्लभ जोशी गाजियाबाद हायर सेंटर रेफर
सुशीला देवी पौड़ी हायर सेंटर रेफर
धमेंद्र सिंह पौड़ी हालत खतरे से बाहर

नौ साल से वन विभाग में सेवाएं दे रहे थे मनीष बिष्ट

आमपोखरा रेंज के रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मृतक मनीष बिष्ट के पिता भी वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं। मनीष पिछले नौ वर्षों से तराई क्षेत्र में कार्यरत थे और तीन वर्षों से आमपोखरा रेंज में चालक की सेवाएं दे रहे थे। उनके परिवार में एक छोटा बेटा भी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम के निर्देश पर अब प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे किया शुरू, नक्शे से लेकर पार्किंग तक होगा सर्वे, कार्यवाही भी तय

 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुशील कुमार, कोतवाल, रामनगर

 

संबंधित घटनाएँ

कार की टक्कर से बाइक सवार फॉरेस्ट गार्ड गंभीर रूप से घायल

कालाढूंगी रेंज में तैनात फॉरेस्ट गार्ड बीरबल सिंह नेगी गश्त पर निकले थे, तभी नैनीताल मार्ग पर सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घायल बीरबल नेगी को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कार चालक मनोज कुमार खंडेलवाल को हिरासत में ले लिया है। — अरुण कुमार सैनी, कोतवाल

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – यहां ट्रक ओर बाइक की हुई भिड़ंत, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

 

चिकित्सक के पुत्र ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

कमलुवागांजा स्थित वैष्णवी विहार में बृहस्पतिवार को बड़ी दुखद घटना सामने आई।
डॉ. हेमंत कुमार भट्ट के 19 वर्षीय पुत्र भरत भट्ट अपने कमरे में फंदे से लटके मिले। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

मुखानी एसओ दिनेश जोशी के अनुसार भरत किसी बीमारी से मानसिक रूप से परेशान था और पिछले कुछ समय से परिवार वालों से भी कम बात कर रहा था।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

 

📌 कुल मिलाकर रामनगर क्षेत्र में एक ही दिन सड़क हादसों और आत्महत्या की घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है।

 

पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।