उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पहाड़ी से गिरे विशाल पत्थर, युवक गंभीर रूप से घायल – स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर की मदद, वीडियो

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैन से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर को भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिरने लगे। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब हादसा हुआ तो सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पत्थरों के बीच घायल युवक सड़क किनारे बेहोश पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। इसी दौरान एक स्थानीय शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर घायल की मदद करने की हिम्मत दिखाई। उसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और पत्थरों से बचते-बचाते युवक को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब परोस रहे दुकान स्वामी को लालकुआँ पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

 

 

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क पर विशाल पत्थर गिरे हुए हैं और लोग डर के माहौल के बीच घायल को उठाकर अस्पताल की ओर ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) भारी बारिश को देखते हुए यहां DM ने जारी किये कल की छुट्टी के निर्देश।

 

 

स्थानीय लोगों की तत्परता से युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे कई गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा दुकानदार, मचा हड़कंप, लोगों की लगी भीड़, तस्वीरें

 

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बारिश के दौरान भूस्खलन और चट्टान टूटने की घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि भारी बारिश के दौरान बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और पूरी सावधानी बरतें। अगर मौके पर मौजूद लोग तुरंत मदद न करते तो शायद घायल युवक की जान भी जा सकती थी।