उत्तराखंड- यहाँ हुआ भीषण हादसा, कंटेनर से टकराने के बाद पेड़ में घुसी कार, छह युवक-युवतियों की हुई दर्दनाक मौत
देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के देहरादून में एक सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, कार किशननगर चौक से रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से टकराई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसे में कुछ के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।
ऊधम सिंह नगर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई। सोमवार शाम किच्छा में सड़क पार कर रहा वृद्ध जहां हादसे की चपेट में आ गया, वहीं गदरपुर में रविवार देर रात बाइक सवार युवक की भी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।
किच्छाा के वार्ड 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा निवासी सुभान शाह (आयु 60 वर्ष) पुत्र इमाम शाह सोमवार शाम डिवाइडर से निकलकर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान किच्छा की तरफ से आई कार से टकराकर वह घायल हो गया। कार सवार युवकों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले लिया। उधर गदरपुर में रविवार देर रात बाइक से सौरभ उर्फ शेरू पुत्र छेदीलाल निवासी सुख शांति नगर, गदरपुर निवासी घर आ रहा था। रजपुरा नंबर तीन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई थी। युवक का शव खेत में पड़ा मिला था।
सोमवार तड़के मिली इस सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। साथ पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से स्वजन को जानकारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने थाने में संपर्क किया। मौके पर पहुंच स्वजन ने मृतक की पहचान की। मृतक सौरभ अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और मजदूरी करता था।