उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश के चलते कल इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

  • भारी बारिश के चलते 3 जुलाई को पिथौरागढ़ जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश हुआ जारी

पिथौरागढ़ न्यूज़- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 02.07.2024 से 04.07.2024 तक जनपद में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में परिवहन विभाग की बड़ी तैयारी, 15 साल पुराने वाहनों को किया जाएगा चलन से बाहर

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 03.07.2024 (बुधवार) को जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड मुनस्यारी एवं धारचूला में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार ने विपक्ष के डर के चलते दो दिन में समाप्त कर दिया विधानसभा सत्र - भुवन कापड़ी

 

मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़, विकास खण्ड मुनस्यारी एवं धारचूला के समस्त शैक्षिक संस्थानों व ऑगनबाड़ी कैन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अब प्लॉट खरीद कर खाली रखने वाले हो जाये सावधान, ऐसा हुवा तो होगी कार्यवाही