उत्तराखंड- यहाँ घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप से घायल — ग्रामीणों ने वन विभाग का अस्पताल में घेराव किया, बोले– अब गुलदार मरे बिना नहीं हटेंगे

पौड़ी (गढ़वाल)– गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत पौड़ी रेंज के डोभाल ढांडरी गांव में शुक्रवार को गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अस्पताल पहुंचे वन विभाग के अफसरों को ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और गुलदार को मारने की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय भगवान देवी दोपहर के समय अपनी बहन के साथ गांव के पास खेतों में घास काटने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला के गले और हाथों पर गहरे घाव आए। महिला की बहन के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। परिजन और ग्रामीण तुरंत घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है।
🔥 अस्पताल परिसर में हंगामा, अफसरों से तीखी नोकझोंक
हमले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में आक्रोशित ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद दनोसी भी पहुंच गए। उन्होंने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अफसरों का अस्पताल परिसर में घेराव कर दिया। इस दौरान विनोद दनोसी और वन कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में गुलदार लगातार लोगों पर हमला कर रहा है, लेकिन वन विभाग केवल पिंजरा लगाने और गश्त तक सीमित है, जबकि लोगों की सुरक्षा की कोई ठोस योजना नहीं है।
💬 “पहले गुलदार मारे जाए, तभी अस्पताल से बाहर निकलेंगे” — ग्रामीण
गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होते, वे अस्पताल परिसर नहीं छोड़ेंगे।
ग्रामीणों ने कहा —
> “वन विभाग मृतकों और घायलों को सिर्फ मुआवज़ा बांटकर जिम्मेदारी खत्म कर देता है। अब गुलदार को मारा जाए, बाकी मुआवज़ा हम देने को तैयार हैं।”
🌲 जंगल के आसपास दहशत
हमले के बाद डोभाल ढांडरी सहित आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने कहा कि शाम होने के बाद बच्चे और महिलाएं घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर गुलदार को खत्म करने की मांग की है।







