उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- ANTF को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

  • एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर,भारी मात्रा में की गई अफीम की बरामदगी
  • अब एएनटीएफ ने फिर किया 01 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार
  • बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपए आंकी गई कीमत
  • अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था, एएनटीएफ की रडार पर

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कार्यवाही में कल शाम को थाना कालागढ़ क्षेत्रांतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल से 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पहुंचे थे दो परिवार, बरसे लात-घूंसे, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने शांतिभंग के तहत चार लोगों पर की कार्यवाही

वही गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह अफीम जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा हैं। ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को हनुमान तिराहे के पास कालागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कालागढ़ , जनपद पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जॉब-जॉब: इंडियन ऑयल कारपोरेशन में निकली 1760 पदों पर बम्पर भर्ती, 3 जनवरी तक आवदेन का मौका

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

1- मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह निवासी भोगपुर थाना वढापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष

बरामद माल का विवरण- 2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम

ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 04 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये बड़े निर्देश, पढ़े पूरी खबर।

एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-
1.निरीक्षक पावन स्वरूप
2. उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी। 3. अ0उ0 नि0 जगबीर शरण
4.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान 6.आरक्षी इसरार अहमद आरक्षी अमरजीत सिंह आरक्षी जितेंद्र

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-
1.निरीक्षक पावन स्वरूप
2. उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी। 3. अ0उ0 नि0 जगबीर शरण
4.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान। आरक्षी इसरार अहमद आरक्षी अमरजीत सिंह आरक्षी जितेंद्र