उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) केदारनाथ में दुखद हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से वित्त नियंत्रक की मौत।

देहरादून न्यूज़- रविवार के दोपहर ‘यूकाडा और सूचना विभाग के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) सीएम धामी की घोषणा, इस नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम से रखा जाएगा

SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।

देहरादून केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 2 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के लिए हेली से गए थे। जैसे ही श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए वो हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु होना प्रकाश में है उक्त संबंध में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- भूस्खलन, वनाग्नि, बाढ़ और दुर्घटनाओं में बचाव कार्यों के दौरान दिन रात डटे रहने वाले PRD जवानों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर मोहर, जल्द जारी होगा शासनादेश

जानकारी के मुताबिक हेली के पिछले ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।आईजी गढ़वाल करन सिंह के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दिशा निर्देश दे दिए गए है परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।