उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) मई माह में बंद होगा गौला नदी में खनन का कार्य, इस दिन होगा गौला नदी का लक्ष्य पूरा, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़- कुमायूं की लाइफ लाइन गौला नदी में खनन सत्र अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच गया है। जहाँ बुधवार को हल्द्वानी डिवीजन में परमिट चलने के बाद 2 या 3 दिन और गौला नदी में खनन कार्य होगा, जिसके बाद लक्ष्य पूरा होने के साथ ही इस खनन सत्र का समापन हो जाएगा। सोमवार को 1 लाख 40 हजार घन मीटर रा मटेरियल चुगान के लिए बचा था। मंगलवार को खनन हुआ और बुधवार को हक हकूक धारियों को परमिट मिलने के बाद 2 या 3 दिन का खनन सत्र और बचा है, जिसके बाद इस खनन सत्र का विधिवत समापन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड परिवहन निगम ने ओला, उबर, रैपिडो व बला-बला को जारी किया नोटिस, कहा- 'यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जाएगा', जाने वजह

इसकी जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी तराई पूर्वी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि गौला खनन सत्र समापन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मई माह में ही इस खनन सत्र का समापन हो जाएगा ।