उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- आयोग ने अक्तूबर माह में होने वाली अपर निजी सचिव की परीक्षा टाली

हरिद्वार न्यूज़- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर में होने वाली अपर निजी सचिव की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग कार्यालय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर 30 अगस्त 2024 के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय /उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के अंतर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा अक्तूबर माह में किया जाना प्रस्तावित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एलआईयू के कार्यालय में विजिलेंस टीम का छापा, 2 हजार की रिश्वत लेते एलआईयू में तैनात दारोगा व हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

अपरिहार्य कारणों से प्रश्नगत परीक्षा अक्तूबर 2024 में आयोजित किया जाना संभव नहीं है। आयोग की ओर से इस परीक्षा की तिथि के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस संबंध में आयोग की ओर से आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अब प्लॉट खरीद कर खाली रखने वाले हो जाये सावधान, ऐसा हुवा तो होगी कार्यवाही