उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जुए में हारी मोटी रकम, गम सहन न हुआ तो युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की न्यूज़- जुए में पैसे हारने के बाद मेरठ के एक युवक ने मंगलौर आकर गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

 

मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि मेरठ निवासी एक युवक जुए में मोटी रकम हार गया था। शनिवार दोपहर वह मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, इस तारीख को हो सकती है अधिसूचना जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। बताया कि युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की बाबत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि देर शाम युवक की हालत में सुधार आने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम ने तहसील रामनगर का किया निरीक्षण, सीएससी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएससी प्रबंधक को विभिन्न सुविधाओ हेतु लिए जाने वाले चार्ज को फ्लैक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करने के दिए निर्देश