उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जुए में हारी मोटी रकम, गम सहन न हुआ तो युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की न्यूज़- जुए में पैसे हारने के बाद मेरठ के एक युवक ने मंगलौर आकर गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

 

मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि मेरठ निवासी एक युवक जुए में मोटी रकम हार गया था। शनिवार दोपहर वह मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रन्स एकेडमी की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक को फिनलैंड के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आमंत्रित कर किया सम्मानित
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। बताया कि युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की बाबत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि देर शाम युवक की हालत में सुधार आने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, कई गंभीर घायल