उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, सर्च अभियान जारी

कनखल (हरिद्वार)- कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के समय श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई जब संदेश नगर, परमधाम आश्रम निवासी निखिल गुप्ता (38) गंगा की तेज धारा में बह गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड –(भर्ती-भर्ती) यहाँ विभिन्न विभागों व सस्थानों में भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन के दौरान उनका अचानक संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में ओझल हो गए। अंधेरा होने की वजह से मौके पर मौजूद लोग कुछ कर नहीं सके।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में दर्दनाक हादसा: तेज बहाव में बहकर युवक की मौत, श्राद्ध से लौटते समय गधेरे ने छीनी जान

 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन गंगा की तेज धारा और अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ कैंची धाम में भी हुआ ड्रेस कोड लागू, मंदिर समिति ने लगाया साइन बोर्ड, अमर्यादित कपड़ों में आने वालों को प्रवेश नहीं, फोटो लेने पर भी लगा बैन।

 

 

कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गोताखोरों की टीम बुधवार सुबह से फिर से सर्च अभियान चला रही है। लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि युवक का पता लगाया जा सके।