उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- कुमाऊं के इस जिले में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक-11.09.2024 को अपराह्न 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-12 सितम्बर, 2024 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षों के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एक और भ्रष्टाचारी गया सलाखों के पीछे, 4000 की रिश्वत लेते हुए आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी हुआ गिरफ्तार

 

अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 12 सितम्बर, 2024 (गुरुवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां एक घर से आबकारी विभाग ने बरामद किया विदेशी इंपोर्टेड शराब का जखीरा, हुआ मुकदमा दर्ज

 

 

 

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ शेर नाले में बहे वाहन चालक की इस हालत में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, देखे वीडियो।