उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां बेटे ने खाली प्लाट में की शौच, तो गुस्‍साए लोगों ने बुजुर्ग मां पर बरसाए लट्ठ, हुई दर्दनाक मौत

  • गम्भीर चोट लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत
  • पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

रायवाला न्यूज़– बीती रात हरिपुरकलां में एक खाली प्लाट में शौच करने को लेकर एक पक्ष में दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें गम्भीर चोट लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक व एक महिला घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- बीती रात एलबीएस छात्रों के बीच हुई झड़प में दूसरे गुट में भी दो घायल, दोनों तरफ से कोतवाली में दी तहरीर, चुनाव के नाम पर अराजकता का खेल

 

थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि हरिपुरकलां में मायच्छ आश्रम के निकट रहने वाले रितेश गुप्ता ने तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात आश्रम के पास पड़े खाली प्लाट में वह शौच करने खड़े हुए। तभी बगल की दुकान के संचालक ने उनके साथ अभद्रता की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

कहासुनी के बीच पड़ोसी ऋषभ धीमान, सचिन धीमान, विकास दत्त शर्मा, राहुल धीमान और सोनू ने उन पर घर मे घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने में रितेश गुप्ता की 62 वर्षीय माता मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अच्छी खबर) नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में प्रवेश लेने की तिथि को आगे बढ़ाया, ऐसे करें आवेदन

 

जबकि रितेश का बड़ा भाई मुकेश गुप्ता व भाभी बबली गुप्ता घायल हैं। जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई।