उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ चाचा ने की अपने भतीजे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़- पहाड़ों पर अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां चाचा ने अपने भतीजे को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली जौलजीबी पुलिस को सूचना मिली कि चिफलतारा में देर रात हयात सिंह पुत्र अर्मा सिंह ने मामूली विवाद पर अपने भतीजे नारायण सिंह के सर पर दराती से हमला कर घायल कर दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल नारायण सिंह को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चाचा हयात सिंह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, चालक की हुई मौत, 3 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में मचा कोहराम।

पूरे मामले में पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के आरोपी चाचा हयात सिंह को कौली कन्याल पुल के पास से दराती के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक एक ही परिवार से हैं इनका पहले से कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसको लेकर देर रात फिर से परिवार के बीच कहासुनी हो गई। जहां चाचा हयात सिंह ने आवेश में आकर अपने सगे भतीजे नारायण सिंह के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ के कोतवाल को डीआईजी कुमाऊं ने किया सस्पेंड

पूरे मामले में मृतक के पिता मथुरा सिंह के तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के पूछताछ में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि पारिवारिक विवाद चल रहा था और विवाद में हत्या हुई है।