उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर करी हत्या, बीच बचाव को आई बहू पर भी किया हमला

पिथौरागढ़ में झूलाघाट के भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नेपाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है।

 

नगर पालिका चार चिल्यापानी गांव में प्रताप सिंह ऐरी उम्र 62 वर्ष का अपनी पत्नी सूना ऐरी उम्र 60 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रताप सिंह ऐरी ने पत्नी सूना ऐरी की पिटाई कर दी। पति की पिटाई से घायल सूना ऐरी के माथे पर चोट लग गई। उन्हें जिला अस्पताल बैतडी ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर डडेलधुरा रेफर कर दिया है। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ मजदूरी करने गए एमए के छात्र की लिंटर के नीचे दबकर हुई मौत, ऐसे निकाला शव, पढ़े खबर

 

वही जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक खेम विक्रम केसी ने बताया कि प्रताप सिंह ऐरी ने बीच बचाव में आई बहू भावना ऐरी उम्र 22 वर्ष पर भी हमला मर दिया। जिसमे भावना ऐरी के पैर में चोट आई है। वही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ऑटो वाहन चालकों को मानने होंगे अब ये नियम, SOP हुई जारी