उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ पड़ोस के युवक की हत्या के मामले में तीन भाई व दो बहनों के खिलाफ हुआ दर्ज मुकदमा।

रुद्रपुर न्यूज़: रुद्रपुर के प्रीत विहार में युवक को अपने घर में बंद कर धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपित और उसकी दो बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो अन्य भाइयों की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।

वही एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि प्रीत विहार कालोनी बरादरी रोड गली नंबर 5 में किराए के मकान में रहने वाले प्रकाश की शुक्रवार रात कहासुनी के बाद पड़ोसी परिवार ने हत्या कर दी। इस मामले में प्रकाश की नई बस्ती खानपुर बिलासपुर (यूपी) निवासी बहन काजल चौहान पत्नी विजय उर्फ नारद ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गदरपुर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध असलहा फैक्टरी का किया भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, सात हजार में बेचता था तमंचा

बताया कि शुक्रवार शाम प्रीत विहार निवासी संजीव, राजीव, प्रदीप पुत्रगण नन्हे लाल की बहन से प्रकाश की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपित तीनों भाइयों ने अपनी बहन काजल व सपना को भी बुला लिया। आरोपित प्रकाश को खींचकर अपने घर ले गए और बंद कमरे में उस पर तलवार से वार कर हत्या कर दी।

शनिवार दोपहर पुलिस ने हत्या का मुख्य आरोपित राजीव पुत्र नन्हे लाल और उसकी दो बहनों काजल और सपना को गिरफ्तार कर लिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल ने शहर के ज्वैलरी शोरूम का किया औचक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

वही पुलिस की पूछताछ में राजीव ने बताया कि 11 अगस्त की रात को प्रकाश अपने दोस्तों के साथ शनि मंदिर के पास बैठकर चिल्ला रहा था। विरोध करने पर विवाद हो गया। ऐसे में राजीव ने अपने दोनों भाइयों की मदद से प्रकाश को पकड़ा और खींचकर अपने घर ले गया। वहां तलवार से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने प्रकाश को घर में बंद कर बुरी तरह घायल कर दिया था। लहूलुहान हालत में प्रकाश तड़पने लगा। कमरे में फैला खून आरोपितों ने पानी डालकर बहा दिया। प्रीत विहार निवासी अंकित, सूरज व जानकी प्रसाद समेत अन्य लोग उसे बचाने के लिए गए तो आरोपितों ने उन्हें नहीं जाने दिया। ऐसे में अत्यधिक रक्त बहने और समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर पर पुलिस की कार्यवाही, मेडिकल स्टोर किये सीज

समय रहते प्रकाश को अस्पताल ले जाया जाता तो वह बच सकता था। पुलिस ने शुक्रवार रात ही प्रकाश का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। खबर मिलते ही बीते शनिवार की सुबह से प्रकाश के स्वजन और नाते-रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने लगे।