उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सितारगंज, बदमाशों ने ढाबे को चारों ओर से घेरकर 20 मिनट तक की ताबड़तोड़ फायरिंग

  • किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित पंजाबी ढाबे की घटना
  • 20 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे बदमाश, चार घायल
  • पड़ोसी के गेट पर लगे छर्रे, ढाबे की रसोई में हुए सुराग

सितारगंज न्यूज़- किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित पंजाबी ढाबे पर देर शाम गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों ने पहले ढाबे के बाहर सड़क पर कार सवार कुछ लोगों पर फायरिंग की, जब वे ढाबे के अंदर घुसे तो उन्होंने ढाबे के चारों ओर से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 

वही गोली लगने से ढाबा स्वामी, उसके रिश्तेदार समेत वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बदमाश हत्या के इरादे से ढाबे के चारों तरफ फायरिंग कर रहे थे। ढाबे के पीछे बने मकान के गेट की दीवार में भी गोली लगी है। हाईवे में गोली के खोखे मिले हैं।

ढाबा स्वामी सत्येंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, शनिवार देर शाम वह ढाबा कर्मचारियों के साथ साफ सफाई कर रहा था। तभी एक स्विफ्ट कार ढाबे के सामने सड़क पर आकर रुकी। इसके पीछे स्कार्पियो वाहन पहुंचा और थोड़ी देर बाद अल्टो कार भी पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेशभर में शुरू हुआ छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, आज ही आएंगे परिणाम

तीनों वाहनों में सवार युवक आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि तभी अचानक तीन और वाहन ढाबे के सामने हाईवे पर आकर रुक गए। वाहनों में सवार बदमाशों ने स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तभी एक व्यक्ति वाहन से बाहर निकला और छर्रा उसकी आंख में जा लगा। 

घायल और उसके साथी ढाबे में घुस गए, इस पर वाहन में सवार बदमाशों ने ढाबे के चारों तरफ फायरिंग शुरू कर दी। तब उसने अपने कर्मचारियों से रसोई में दीवार की आड़ से छिपने के लिए कहा। सभी कर्मचारी दीवार की ओट लेकर बैठ गए और वह ढाबे के पीछे मकान की तरफ दौड़ा। इस दौरान उनके गले में छर्रा लग गया। उसके साथ मौजूद मोहर सिंह भी फायरिंग में घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

इसके बाद तीन कार में सवार बदमाश हाईवे की तरफ भाग गए। कुछ देर के बाद एक अन्य वाहन में सवार होकर बदमाश फिर ढाबे पर पहुंचे, उन्होंने ढाबे में फायरिंग कर दी। गोलीकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस ने सतेंद्र की तहरीर पर सरबजीत सिंह विर्क निवासी नानकमत्ता समेत अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

ढाबे पर फायरिंग के दौरान बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक और 70 राउंड के आसपास फायरिंग की है। इससे आसपास का इलाका दहल उठा। बंदूक से निकली गोली के छर्रे लगने से चीख पुकार के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर उधर दुबकते नजर आए। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024- इस तारीख को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट होगा जारी, जाने समय, पढ़े पूरी खबर

पुलिस ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर खेतों में बिखरे खाली कारतूस के खोखे व अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है।

फायरिंग में बदमाशों के निशाने पर तुर्कातिसौर निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह था। कार में पहुंचे बदमाशों ने सर्वप्रथम वाहन में सवार सर्वजीत पर फायरिंग की थी। छर्रा सर्वजीत की आंख में लगा है। जबकि उसका साथी गुरनाम सिंह के कान और बाजू में छर्रे लगे है। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने सर्वजीत को गंभीरावस्था में रेफर कर दिया है। घायल सर्वजीत के स्वजन अलग से मामले में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं।