उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ बस की टक्कर से पलटी पिकअप…सड़क पर मची चीख पुकार, 30 घायल, वीडियो शामिल

हल्द्वानी रोड पर मटकोटा मोड़ में इंटर सिटी निजी बस ने श्रमिकों से लदी पिकअप पर टक्कर मार दी। हादसे में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिकअप सवार श्रमिकों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पांच महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।

 

सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एएसपी निहारिका तोमर भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार हादसे के समय वाहन में 32 श्रमिक सवार थे। सभी मजदूरी करने दिनेशपुर से पंतनगर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सहकारी बैंकों में 735 खाली पदों को भरने के लिए जल्द होगी भर्ती, विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश

 

वही एएसपी ने बताया कि घटना के समय वाहन में 25 से 30 लोग सवार थे, जो नियमों के खिलाफ है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों में ज्यादातर महिलाएं घायल हैं।

 

 

पंतनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक पिकअप और बस की भिड़ंत हो गई। इस दौरान पिकअप सहित बस में बैठे कई लोगों को चोट आई है। सूचना मिलते ही थाना पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा से पांच गंभीर घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- मोतीनगर में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर में चोट के निशान

 

वही हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का हाल चाल जाना। पुलिस के मुताबिक आज सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि मटकोटा के पास बस और पिकप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें कई लोग घायल हुए है। सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी महिला और पुरुष पिकअप से पंतनगर स्थित खेत में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पिकअप मटकोटा मोड पर पहुंची वैसे ही हल्द्वानी से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप पलट गई। जिसमे बैठे 31 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद, कई घोषणा की

 

वही पुलिस मजदूरों के ठेकेदार और बस चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।