उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ उत्तरकाशी को जा रही रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, चपेट में आकर महिला की हुई मौत

टिहरी न्यूज़- उत्तराखंड के टिहरी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से उत्तरकाशी को जा रही एक बस के नरेंद्रनगर में ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते बस के पीछे खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब परीक्षार्थी रट्टा लगाने भर से उत्तीर्ण नहीं होंगे, उत्तराखंड बोर्ड अब परीक्षाओं में करने जा रहा है ये बदलाव

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या Uk07 PA-3036 उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां वहां उतर गई थीं। लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही उसके ब्रेक फेल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ऑटो/ ई-रिक्शा के बाद अब होगा टैक्सी बाइक का सत्यापन, बनेगी SOP, और ऐसे ई-रिक्शा/ऑटो चालक जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया, उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

अनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। इस दौरान वहां खड़ी महिला सवारी चंखी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी भगवान सिंह, ग्राम- कोटि रोल्यालु, पोस्ट काफलवानी तहसील कंडीसैंड बस की चपेट में आ गई। वही महिला को आनन फानन में उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला