उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ उत्तरकाशी को जा रही रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, चपेट में आकर महिला की हुई मौत

टिहरी न्यूज़- उत्तराखंड के टिहरी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से उत्तरकाशी को जा रही एक बस के नरेंद्रनगर में ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते बस के पीछे खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां प्रसाद ना खरीदने पर दुकानदारों में श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट,श्रद्धालुओं के कपड़े भी फाड़े, दुकानदारों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या Uk07 PA-3036 उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां वहां उतर गई थीं। लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही उसके ब्रेक फेल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- अब हल्द्वानी के बाद इस इलाके से वन विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण, प्लास्टिक की छत बनाकर किया हुआ था अवैध कब्जा

अनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। इस दौरान वहां खड़ी महिला सवारी चंखी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी भगवान सिंह, ग्राम- कोटि रोल्यालु, पोस्ट काफलवानी तहसील कंडीसैंड बस की चपेट में आ गई। वही महिला को आनन फानन में उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 3 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा का क्षेत्रवार आंकड़ा