उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंडः (दुःखद खबर)- यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में मां-बेटे की मौत, बड़ा भाई गंभीर घायल।

उत्तरकाशी न्यूज़ – प्रदेश के पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। आये दिन हो रहे सड़क हादसों से कई सवाल खड़े होते है। अब खबर उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिले से है। जहां एक कार खाई में गिरी है। इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है जोकि माँ-बेटे है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। फिलहाल घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद श्री अजय भट्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद्र शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के बड़ेथी बनचैरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर बुधवार तड़के एक कार सड़क से 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरी गई।  वही कार में सवार चिन्यालीसौड़ इंद्रा गांव निवासी पवना देवी पत्नी रूकम सिंह उम्र 48 वर्ष और विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई हो गई। जबकि भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ जंगल मे लकड़ी बीनने गई महिला को खींचकर घने जंगल में ले गया बाघ, शव की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी