उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ दस रुपये किराये को लेकर ई रिक्शा चालक और सवारी में हुआ विवाद, चल गई तलवार

सितारगंज न्यूज़-: यहाँ 10 रुपये किराये को लेकर ई रिक्शा चालक व सवारी में विवाद हो गया। एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। वहीं पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

नगर वार्ड संख्या 11 निवासी प्रमोद दास पुत्र रामकुमार ने बताया कि शनिवार सुबह उनके पिता रामकुमार ई रिक्शा से सवारी लेकर सितारगंज मुख्य चौराहे तक आए। इसके बाद सवारी ने उन्हें अन्य किसी स्थान पर छोड़ने को कहा। जिस पर चालक रामकुमार ने उक्त स्थान तक जाने के लिए 10 रुपये अतिरिक्त किराया लगने की बात कही। इस पर सवारी नाराज होकर चालक के साथ मारपीट पर उतारू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब घर बैठेकर भी कर सकते है गैस सिलिंडर की ऑनलाइन केवाईसी, बस करना होगा ये काम

 

सवारी पक्ष की ओर से अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनके पिता के साथ मारपीट की।जैसे ही प्रमोद बीच बचाव कर पिता को उक्त लोगों से बचाने की कोशिश की तो हमलावरों में से उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें प्रमोद के शरीर में चोंटें लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हैवानियत की शिकार हुई विधवा महिला ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार, वही एक और महिला ने लगाया आरोप, जाने क्या कहा

 

पुलिस ने घायल प्रमोद को सरकारी अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल प्रशिक्षण करवाया। सितारगंज कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर अब तक प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ स्कूटी सवार महिला की बस की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत