उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस ने यूपी सीमा पर चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से करीब 48 किलो गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे

रुद्रपुर पुलिस ने यूपी सीमा पर चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 47.998 किलो गांजा बरामद किया। मामले में आरोपी ओडिसा से सस्ते दाम में गांजा ला रहे कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों नशे के बड़े सौदागर के लिए काम करते थे। उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

 

 

रविवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर रात पुलभट्टा थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम यूपी सीमा पर नेशनल ढाबे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बहेड़ी की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली तो कार की डिक्की से 11 पैकेटों में गांजा भरा मिला। बरामद गांजे का वजन 47.998 किलो है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अभी-अभी) धामी सरकार ने बेरोजगारों की इन मांगों पर की कार्यवाही, लिये ये अहम फैसले

 

 

इस पर पुलिस ने कार सवार आर्यनगर (गदरपुर) निवासी मुकेश कुमार और ढाई नंबर कोपा गूलरभोज निवासी श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के बड़े नशे के सौदागर दीपक गाइन के लिए काम करते हैं। दीपक पर शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में रुद्रपुर थाने में करीब छह और पुलभट्टा थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। दोनों तस्करों ने बताया कि दीपक ने ओडिसा से सस्ते दाम पर गांजा मंगाया है। बताया कि गांजे को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों पर बेचा जाना था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बारिश-भूस्खलन का कहर, दो घंटे फंसा वाहन, नवजात ने तोड़ दिया दम, हाथ में बच्चे को लिए पिता ने बताई करुण व्यथा

 

 

एसएसपी ने बताया कि मुकेश और श्रवण के साथ ही दीपक गाइन के खिलाफ 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई पंकज कुमार, हेमचंद तिवारी, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, धरमवीर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, चारू पंत आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद 3253 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, डीएलएड वाले होंगे पात्र

 

 

गांजा तस्करी में पकड़ा गया श्रवण कुमार पहले से आपराधिक कार्यों में लिप्त रहा है। इससे पहले वह हाथी दांत की तस्करी में पकड़ा गया था। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि नशे के सौदागरों के नेटवर्क को खत्म करने के एएनटीएफ गठित कर दी है। एक महीने के भीतर नशा तस्करी में लिप्त छुटभइये भी सलाखों के पीछे होंगे। अन्य आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर निहारिका तोमर आदि रहे।