उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- UKSSSC पेपर लीक का दावा: स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार हिरासत में, एसओजी कर रही पूछताछ

हरिद्वार न्यूज़– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के बीच पेपर लीक होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। रविवार सुबह 11:35 बजे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट साझा करते हुए पेपर लीक होने का दावा किया और कथित पेपर की कॉपी भी डाली।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया

 

 

सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। इसी बीच हरिद्वार पहुंचे बॉबी पंवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हिरासत में ले लिया। उन्हें रानीपुर क्षेत्र स्थित एसओजी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बादल फटने से मची तबाही, भारी बारिश से आफत, मकानों में घुसा मलबा, दरारें भी पड़ीं

 

 

बॉबी पंवार की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी एसओजी कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जाको राखे साइयाँ, मारि न सक्कै कोय, यह मुहावरा उत्तराखंड में हुआ साबित जब गुलजार बच्चों के चारों ओर घूम रहा था तब 8 साल की नाजिया ने दिखाई हिम्मत ऐसे बचाई तीन भाइयों की जान, पढ़ें पूरी खबर....UK बुलेटिन पर

 

 

फिलहाल एसओजी की टीम बॉबी पंवार से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पेपर लीक की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।