उत्तराखंड- UKSSSC पेपर लीक का दावा: स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार हिरासत में, एसओजी कर रही पूछताछ

हरिद्वार न्यूज़– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के बीच पेपर लीक होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। रविवार सुबह 11:35 बजे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट साझा करते हुए पेपर लीक होने का दावा किया और कथित पेपर की कॉपी भी डाली।
सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। इसी बीच हरिद्वार पहुंचे बॉबी पंवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हिरासत में ले लिया। उन्हें रानीपुर क्षेत्र स्थित एसओजी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
बॉबी पंवार की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी एसओजी कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई।
फिलहाल एसओजी की टीम बॉबी पंवार से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पेपर लीक की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

