उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ फर्जी बीएड डिग्री से बना था शिक्षक, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, 10 हजार का लगाया जुर्माना

रुद्रप्रयाग/रुद्रपुर — जनता इंटर कॉलेज देवनगर, रुद्रप्रयाग में फर्जी बीएड डिग्री के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षक लक्ष्मण सिंह रौथाण को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ ठेकेदार ने बनाई खराब सड़क, तो नगर आयुक्त ने पूरी सड़क को जेसीबी लगाकर उखड़वा दी

 

 

➡️ फर्जी डिग्री का खुलासा सत्यापन में हुआ
लक्ष्मण सिंह रौथाण पुत्र केदार सिंह रौथाण ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की बीएड डिग्री प्रस्तुत की थी, लेकिन सत्यापन और एसआईटी जांच में यह डिग्री फर्जी पाई गई। इसके बाद शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार.. पढ़िये

 

 

➡️ चार्जशीट के बाद कोर्ट ने सुनाई सजा
पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद मंगलवार को अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया।

 

 

🎙️ प्रभारी अभियोजन अधिकारी प्रमोद चन्द्र आर्य ने बताया कि अब तक जनपद रुद्रप्रयाग में फर्जी डिग्री के कुल 26 मामलों में सभी दोषियों को सजा मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (कुदरत का कहर) उत्तराखंड की नदियां दिखा रही है अपना रौद्र रूप, पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन ने लील ली सात जिंदगियां, 302 रास्ते बंद, देखे तस्वीरें।

 

 

फर्जी डिग्री मामले में दोषी शिक्षक लक्ष्मण सिंह को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा”