उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरी कार, हिमाचल के युवक की मौत, पिता-पुत्री गंभीर घायल

  • हादसे में कार चालक व उसकी बेटी गंभीर घायल
  • ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती

विकासनगर– छिबरौ पावर हाउस के पास 200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने पर हिमाचल के एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्री गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया, दोनों का उपचार ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। मरने वाला युवक खेतीबाड़ी करता था।

 

बुधवार को कार से चालक जयपाल 32 पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम दोऊ अपनी चार वर्षीय पुत्री ताशी चौहान के साथ कालसी से कोटी रोड से गांव जा रहा था। कार में अंकित 25 पुत्र दिलिप सिंह निवासी ग्राम जामना तहसील कमरो जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश भी बैठा था। जैसे ही कार दो बजे के करीब छिबरौ पावर हाउस के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, किया गल्ले पर हाथ साफ।

 

 

कार बिल्कुल टोंस नदी किनारे जाकर फंस गयी। जिससे छिटक कर अंकित नदी में जा गिरा। सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त होने पर कालसी थाने की पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर पता चला कि पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है, जिसमें तीन लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां जीजा ने अपनी नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज।

 

एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंची टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खाई में उतरकर कालसी थाने की पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला।

 

चूंकि पहाड़ी मार्ग से सड़क तक पहुंचने में अधिक समय लगता, एसडीआरएफ के फ्लड एक्सपर्ट जवानों ने सूझबूझ के साथ टोंस नदी के मार्ग का उपयोग कर घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

 

दुर्घटना में घायल जयपाल, ताशी चौहान निवासीगण दोऊ, अंकित निवासी जामना तहसील कमरो जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को पुलिस ने उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा। जहां पर अंकित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और जयपाल व ताशी चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में बिरयानी कार्यशाला में बिरयानी का लुफ्त उठाने छात्रों का लगा तांता

 

कालसी थाने के दारोगा नीरज कठैत के अनुसार गंभीर घायल पिता पुत्री को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गयी है। थानाध्यक्ष कालसी भुवन चंद्र पुजारी के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।