उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- ठिठुरन के लिए हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी पर यह है अपडेट

उत्तराखंड में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम अगले तीन दिनों तक साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के 143 पुलिसकर्मी सम्मानित, 16 को मिलेगा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक

रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से प्रदेशभर में तापमान काफी नीचे आ गया और ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को दून, नैनीताल, पौड़ी आदि जिलों के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को हल्का कुहासा छाया रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर हुआ लालकुआं की हर्षिता का चयन

बर्फबारी, बारिश और सर्द हवाओं के चलते से पारा काफी नीचे आया। सामान्य से नौ डिग्री नीचे तक तापमान चला गया। दून में जहां सामान्य से छह डिग्री कम 12.8 और मुक्तेश्वर में सामान्य से नौ डिग्री कम 3.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले 14 रास्ते हुए बन्द, लालकुआँ स्टेशन में भरा पानी, लगातार हो रही बारिश के चलते हालत हो रहे बेकाबू