उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- ठिठुरन के लिए हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी पर यह है अपडेट

उत्तराखंड में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम अगले तीन दिनों तक साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- यहाँ जंगल की आग का तांडव, जिंदा जले वन विभाग के चार कर्मचारी, चार झुलसे

रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से प्रदेशभर में तापमान काफी नीचे आ गया और ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को दून, नैनीताल, पौड़ी आदि जिलों के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को हल्का कुहासा छाया रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सहायक अध्यापक (एल0टी0) की भर्ती को लेकर आई नई अपडेट

बर्फबारी, बारिश और सर्द हवाओं के चलते से पारा काफी नीचे आया। सामान्य से नौ डिग्री नीचे तक तापमान चला गया। दून में जहां सामान्य से छह डिग्री कम 12.8 और मुक्तेश्वर में सामान्य से नौ डिग्री कम 3.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ – (खुशखबरी) हल्दूचौड़ में बने 30 बेड के अस्पताल के लिए हुई डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती, देखे आदेश