उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- इंस्टा रील बना कर नाले में नहाने को कहा, पुलिस ने दबोचा, 5 हजार जुर्माना, माफीनामा भी लिखवाया

हल्द्वानी न्यूज़– सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी और लोगों को गुमराह करने की कोशिश अब भारी पड़ सकती है। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को खुले नाले में नहाने के लिए उकसाया। SSP प्रहलाद मीणा की सख्ती के बाद युवक को हिरासत में लेकर ₹5000 का जुर्माना ठोका गया। साथ ही उससे माफीनामा भी लिया गया।

 

 

📲 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आज प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को एक इंस्टाग्राम वीडियो की जानकारी मिली, जिसमें युवक ने खुले नाले में नहाते हुए अन्य युवाओं को भी वहीं आकर नहाने का निमंत्रण दिया। यह वीडियो जन सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक माना गया।

 

 

👮 SSP ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बनभूलपुरा के प्रभारी सुशील जोशी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर, निवासी इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक घायल

 

 

🚨 हिरासत, वीडियो डिलीट और जुर्माना

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे इंस्टाग्राम वीडियो डिलीट करवाया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत ₹5000 का जुर्माना भी वसूला गया। युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का लिखित माफीनामा भी प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी आज परखेंगे तैयारियां, नेशनल गेम्स के समापन समारोह में अमित शाह के आगमन को बनाना चाहते हैं यादगार

 

 

🔊 नैनीताल पुलिस की अपील—

जनसुरक्षा के लिए कृपया किसी भी खुले नाले, नदी या तालाब जैसे असुरक्षित स्थानों में नहाने से बचें। सोशल मीडिया पर स्टंट या खतरनाक वीडियो पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।