देहरादून- स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के 143 पुलिसकर्मी सम्मानित, 16 को मिलेगा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक


देहरादून न्यूज़- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के 143 अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न सम्मान से नवाज़े जाएंगे। इनमें 16 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा — जिसमें सात को सेवा के आधार पर और नौ को विशिष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
बाकी चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क गोल्ड और सिल्वर से सम्मानित किया जाएगा। ये भी सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे।
चयन की प्रक्रिया
डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि चयन के लिए तीन चरणों में प्रक्रिया अपनाई गई — पहले जिला स्तर पर, फिर रेंज स्तर पर और अंत में पुलिस मुख्यालय स्तर पर समितियों ने नाम तय किए। इसके बाद राज्यभर के सभी विंग और इकाइयों से योग्य कार्मिकों का चयन किया गया।
सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर)
श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून
यागेश चंद्र, डीएसपी इंटेलीजेंस
विपिन चंद्र पाठक, इंस्पेक्टर, जीआरपी
नरेंद्र सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर, हरिद्वार
राकेश चंद्र भट्ट, एसआई, सीआईडी देहरादून
अजय प्रकाश सेमवाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादून
सुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल, देहरादून
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए)
शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी, हरिद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया, कैलाश चंद्र भट्ट, मनोहर सिंह रावत, ओमकांत भूषण, दीपक कुमार, गोपाल राम, अमरजीत, राहुल, सोहेल अहमद, स्नेहा तड़ियाल, वरिंद्र सिंह, रविंद्र सिंह सहित अन्य।
डीजीपी डिस्क गोल्ड (सेवा के आधार पर)
डॉ. नीलेश आनंद भरणे, देवेंद्र पींचा, सरिता डोबाल, राजेंद्र सिंह रावत, संदीप नेगी, सुरेश चंद्र बलूनी, हिमेंद्र सिंह, अनिल आर्या, जगदेव सिंह, राजेश सिंह राणा, फिरोज खान, गिरीश चंद सती, दिनेश सिंह सहित अन्य।
डीजीपी डिस्क गोल्ड (विशिष्ट कार्य के लिए)
पंकज गैरोला, मनीष कुमार जस्वाल, अबुल कलाम, ऋषिबल्लभ चमोला, लक्ष्मण सिंह जगवाण, गणेश सिंह, प्रकाश चंद्र पांडे, कमल तुलेरा, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, देवेंद्र कुमार ममगईं, विरेंद्र चौहान सहित अन्य।
डीजीपी डिस्क सिल्वर (सेवा के आधार पर)
मुख्तार मोहसिन, अनंत शंकर ताकवाले, रामचंद्र राजगुरू, मंजूनाथ टीसी, शिवराज सिंह, बलजीत सिंह भाकुनी, कृष्ण कुमार वर्मा, हेम चंद्र पंत, ज्ञानेंद्र कुमार, हितेश कुमार, ईशम सिंह, लक्ष्मण सिंह, पवन कुमार बोरा, आफताब अहमद, कमला भंडारी, रविंद्र सिंह रौतेला, प्रेम लाल खंडूरी, तारा बोनाल, जगदीश सिंह, संजय कुमार मिश्रा, उर्मिला नेगी, लता देवी, सआदत अली, विनोद गैरोला, शैलेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य।
डीजीपी डिस्क सिल्वर (विशिष्ट कार्य हेतु)
रेखा यादव, विजेंद्र शाह, विनयता चौहान, अजय कुमार, गीतम सिंह, राकेश राणा, उमेश कुमार, प्रकाश आर्य, धनराज सिंह (मरणोपरांत), शुभम सैनी, गोविंद सिंह, विद्यादत्त जोशी, जितेंद्र मेहरा, विवेक कुमार, नताशा सिंह, कुलदीप पंत, नवनीत सिंह, प्रदीप सिंह, संजय पुरी, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, अभिनय चौधरी, प्रवेज बिष्ट, नईम अहमद, हेमंत कुकरेती, प्रवीन रावत, दीपक रावत, धर्मपाल सिंह, भीम दत्त, कांतिराम, प्रवीन परमार, पूरण सिंह, प्रवीण सिंह, चंदन मर्तोलिया, रविकुंवर, अर्पण यदुवंशी, धजवीर सिंह चौहान, नवीन प्रसाद, दिनेश सिंह, त्रेपन सिंह, मनोज शर्मा, कृपाराम चौहान, कमल कुमार पाठक, आदित्य रावत, सचिन चौधरी, शादाब अहमद, राकेश कुमार, आनंद प्रकाश बडोनी, मनोज रावत, निहारिक तोमर, गोविंद सिंह नेगी, धीरज देवराड़ी, कमल किशोर जसोला, कुलबीर सिंह, भाग चंद्र, गब्बर सिंह, जावेद अली, विजय राणा सहित अन्य।
खेलों में उपलब्धि के लिए सम्मान
डीजीपी डिस्क गोल्ड — लाल सिंह, ममता खाती, मंजू गोस्वामी, नितेश सिंह
डीजीपी डिस्क सिल्वर — शेर सिंह बोहरा, शैलेंद्र, विरेंद्र पांडेय, लवीश कुंवर, शुभम, ज्योति वर्मा
डीजीपी दीपम सेठ ने सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य की पहचान है।
