उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड के चंपावत में बारिश के बाद भूस्खलन, मलबे की चपेट में आकर एक की मौत

उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। भूस्खलन के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं चंपावत जिले के चैतलकोट के पास हुए भूस्खलन की तस्वीरों ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए।

जिस समय भूस्खलन हुआ, कुछ लोग ट्रैकिंग कर रहे थे। वहीं भूस्खलन की घटना में पिथौरागढ़ के रहने वाले डीएम कार्यालय में तैनात बाबू चंद्र मोहन पांडे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कांग्रेस को कहा अलविदा

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगातार हो रही बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं बारिश बंद होने के बाद भूस्खलन की घटनाएं और ज्यादा बढ़ गई हैं। कई इलाकों से भूस्खलन की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को कहा- अब जमानत के लिए अपील खंडपीठ में करें

भूस्खलन के बाद मलवा ज्यादा आने के कारण अभी तक डेथ बॉडी का रेस्क्यू नहीं हो पाया है  मौके पर राहत और बचाव टीम लोगों का रेस्क्यू कर रही है। घटना के बाद लोगों को पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग करने और आने जाने से मना किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि अभी पहाड़ों पर न जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब परोस रहे दुकान स्वामी को लालकुआँ पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लगातार लोगों से पहाड़ों की ओर न आने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं।