उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी नागरिक चिह्नित, इनमें से दो भेजे गए वापस, आज एक और की बारी

  • पहलगाम की घटना के बाद केंद्र के निर्देशों के क्रम में राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया शुरू
  • शार्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों में से देहरादून से दो को वापस भेजा, हरिद्वार से एक की वापसी आज
देहरादून न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्र के दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित करने की प्रक्रिया तेज की गई है।

 

 

अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत अन्य जिलों में 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के अनुसार इनमें से 247 दीर्घकालिक वीजा पर आए हुए अधिकांश पाक हिंदू नागरिक हैं।
शार्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों में से देहरादून से दो को वापस भेजा जा चुका है, जबकि हरिद्वार में चिह्नित तीसरे नागरिक की शनिवार को वापसी होगी।
पहलगाम की घटना के बाद चीन और नेपाल की सीमा से सटे उत्तराखंड में न केवल अलर्ट जारी कर दिया गया था, बल्कि राज्य में प्रवासरत पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। इस बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के संबंध में सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए।
केंद्र और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा, गढ़वाल व कुमाऊं के मंडलायुक्तों, सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(दुखद) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कई लोगो के हताहत की होने की सूचना, वीडियो

 

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पहलगाम की घटना के दृष्टिगत पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही सभी वैध वीजा 27 अप्रैल से निरस्त होंगे, जबकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही वैध होगा। दीर्घकालिक वीजा और राजनयिक व आधिकारिक वीजाधारकों के संबंध में यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। विदेश मंत्रालय 16 श्रेणियों में पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देता है।
उधर, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि दीर्घकालिक वीजा पर उत्तराखंड में प्रवासरत 247 पाकिस्तानी नागरिकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी तक शार्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में यह क्रम चल रहा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सीएसएस की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की कार्रवाई तेज की गई है। पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।