उत्तराखण्डखेलजन-मुद्देराजनीतिहल्द्वानी

एलबीएस कॉलेज में आयोजित मैथमेटिक्स कंपटीशन में 30 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

लालकुआं।

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स द्वारा आयोजित गणित की उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में 30 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया, उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
यहां हल्दूचौड़ स्थित एलबीएस कॉलेज में नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स और उसर्क देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माधव मैथमेटिक्स कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बीएससी के गणित विषय के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम मियांन के नेतृत्व में आयोजित उक्त परीक्षा का सफल संचालन किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 साल के बच्चे का अपहण करने वाले देवर- भाभी को यहां से किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

इस मौके पर डॉ मियांन ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को होमीभामा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुंबई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ मिला युवक इस हालत में, अस्पताल लाए जाने तक युवक ने तोड़ा दम।