उत्तराखण्डकुमाऊं,

सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान में डेरी एवं डेरी उत्पादों के निर्माण के संबंध में 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लालकुआं न्यूज़- सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड लालकुआँ में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग के रीप प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल एवं रूद्रप्रयाग की महिला स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यो का डेरी एवं डेरी उत्पादों के निर्माण के संबंध में 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य आतिथि यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश सिंह बोरा, सामान्य प्रबंधक डॉ मोहन चन्द, प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत सिंह एवं कोर्स कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ कुमार अजीत सिंह एवं चन्द्रकला खाती द्वारा प्रशासक मुकेश बोरा का स्वागत बुके देकर किया गया एवं समस्त अतिधिगण एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ स्कूल पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, स्कूल की व्यवस्थाएं जांचने के बाद जमीन पर बैठकर खाया खाना, बच्चों से की खूब गपशप, देखें तस्वीरें

प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में जानकारी दी वहीं चन्द्रकला खाती द्वारा कार्यक्रम मॉड्यूल पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया, युसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा द्वारा समस्त प्रतिभागियों से आह्वान किया गया कि डेरी को व्यवसाय के रूप में अपनायें, जिससे आर्थिक व सामाजिक विकास को गति मिल सके, डेरी के क्षेत्र में उद्यम को बढ़ावा देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजित सिंह एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  (बडी खबर- हल्द्वानी) रेलवे भूमि अतिक्रमण हटाने के लिए बैठक आज, डीएम धीराज गर्ब्याल की मौजूदगी में रेलवे अन्य विभागों के अफसर रहेंगे मौजूद

इस दौरान दौरान पशु ब्रीड, पशु स्वास्थ्य, पशुपोषण आदि के संबंध बताया गया, उक्त कार्यक्रम में जीबी पन्त विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी डॉ संदीप तलवार, हरीश उपाध्याय, देवकी सेमवाल, सरोज, सुनीता गौतम, धन सिंह कोरंगा तथा जनप्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पति गया घर से बाहर काम के लिए तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्माहत्या, परिवार में मचा कोहराम