दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन कल

लालकुआं न्यूज़- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन डायमंड जुबली आज शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल, कालाढूंगी रोड के समीप हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि संघ इस वर्ष अपनी डायमंड जुबली 75वां वर्ष मना रहा है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट तथा विधायक बंशीधर भगत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षगण सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित संघ के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स:-
सामान्य निकाय अधिवेशन के दौरान पीएम मोदी धन-धान्य कृषि योजना का वर्चुअल करेंगे उद्बोधन
लालकुआं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना लॉन्च करने के दौरान नैनीताल जनपद के दुग्ध उत्पादकों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।
कुछ जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी वर्चुअल ग्रुप से सामान्य निकाय अधिवेशन के दौरान जनपद नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना को 16 जुलाई, 2025 को मंजूरी दी गई थी और इसका लक्ष्य देश के 100 सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कृषि जिलों की तस्वीर बदलना है।
इस उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री पशुपालन, मत्स्य और व खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े 3,000 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बोरा ने बताया कि 24,000 करोड़ की पीएम धन धान्य स्कीम 11 अक्टूबर को ही लॉन्च होगी।
