उत्तराखण्डगढ़वाल,

गुप्तकाशी-ल्वारा मार्ग पर हादसा: केदारनाथ से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, चालक समेत 9 घायल

रुद्रप्रयाग न्यूज़– केदारनाथ यात्रा से लौटते समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर गिवाड़ी गांव के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत कुल 9 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 2 की मौत, 5 घायल

 

 

घटना बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे की है। वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीमों ने तुरंत खाई में उतरकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-1 जनवरी से सरकारी अस्पतालों में इलाज में मिलेगी बड़ी राहत, सरकार ने लिया है यह बड़ा फैसला

 

 

इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की तैयारी, नई दरों पर इसी महीने निर्णय ले सकती है सरकार

आपदा प्रबंधन टीम की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ी जनहानि टाल दी गई। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।