उत्तराखण्डगढ़वाल,

देवप्रयाग के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक चालक की मौके पर मौत, डंपर चालक घायल

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक घायल हो गया। यह हादसा देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुआ।

 

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक खाली डंपर श्रीनगर से देवप्रयाग की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक ऋषिकेश की ओर से श्रीनगर की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीबीपी में निकली हेड कांस्टेबल ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, पढ़े पूरी खबर।

 

 

मृतक ट्रक चालक की पहचान ताजबर सिंह, पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं, घायल डंपर चालक महावीर महर, पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां एक घर से आबकारी विभाग ने बरामद किया विदेशी इंपोर्टेड शराब का जखीरा, हुआ मुकदमा दर्ज

 

 

थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन जिलों में चार दिन अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट, राज्य के सभी स्कूल 14 व 15 जुलाई को बंद।