उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में जाँच के दौरान 28 अपात्र कार्ड धारक मिले

  • लालकुआं में जाँच के दौरान 28 अपात्र कार्ड धारक मिले

लालकुआं न्यूज़- जिला प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम द्वारा चलाए जा रहे राशन कार्डों के सत्यापन अभियान के तीसरे दिन आज वार्ड नंबर 2 में 270 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 28 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए, इसमें 27 राशन कार्ड सफेद एवं एक अंत्योदय पाया गया, अभी तक कुल 40 कार्ड धारक अपात्र पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन, रैंपेज ने जीता फाइनल

नगर पंचायत लालकुआं में चल रहे राशन कार्ड सत्यापन अभियान के तीसरे दिन आज नगर के सबसे प्रतिष्ठित वार्ड गांधीनगर वार्ड नंबर 2 में सत्यापन अभियान चलाया गया, पूरे दिन में विभिन्न विभागों की टीम ने 270 कार्डों का सत्यापन किया, जिसमें 27 सफेद (प्राथमिक परिवार कार्ड) एवं एक अंत्योदय कार्ड धारक अपात्र पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विजिलेंस टीम का एक्शन, रिश्वत लेते पकड़ा गया रजिस्ट्रार कानूनगो, इस काम के लिए मांगे थे पैसे

 

इस मौके पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने कहा कि आज तीसरे दिन वार्ड नंबर 2 में कुल 270 कार्डों का सत्यापन किया, जिसमें 28 अपात्र कार्ड धारक मिले, जिसमें 27 सफेद (प्राथमिक परिवार कार्ड) एवं एक अंत्योदय कार्ड धारक अपात्र मिला, उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह सत्यापन करने वाली टीम का सहयोग करते हुए अपने राशन कार्ड स्वयं ही दिखाएं, अन्यथा टीम को कानूनी कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी इंश्योरेंस मामले में जल्द और गिरफ्तारी नहीं होने पर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने दी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

 

 

अभियान दल में उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, नगर पंचायत लालकुआं के संग्रहकर्ता कृष्णा चौधरी, दिनेश कुमार, पूर्ति सहायक सुनीता भट्ट और अजय कुमार तथा नगर पंचायत के बहुउद्देशीय कार्मिक विजय कुमार शामिल रहे।