उत्तराखण्डकुमाऊं,

एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ में मतदाता पहचान पत्र हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

लालकुआं न्यूज़– लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नामावली का 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को 18-19 ऐज कोहर्ट के अन्तर्गत मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

 

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 ललित मोहन पाण्डे, कैंपस एंबेसडर डॉ0 मंजु जोशी, डॉ0 हेम चन्द्र पाण्डे और डॉ0 गीता तिवारी पाण्डे द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन पाण्डे ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान की महत्ता, मतदाता सूची में पंजीकरण तथा अपने आस-पास के लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौके पर हुई मौत, पांच घायल

 

कार्यशाला में क्षेत्र की बीएलओ दीपा बिष्ट और विमला पंत द्वारा विद्यार्थियों को फॉर्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 की ऑनलाईन और ऑफलाईन पंजीकरण की जानकारी के साथ ही महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों का ऑनलाईन फॉर्म 6 के माध्यम से फोटो युक्त वोटर कार्ड पंजीकरण कराए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां सड़क पर काल बनकर आया आवारा सांड, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

वही कार्यक्रम का संचालन युवा संसद नोडल डॉ0 गीता तिवारी पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विभागों के छात्र-छात्राएं और रोवर रेंजर उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - गौरीकुंड में भूस्खलन हादसे में करीब 19 लोगों के लापता होने की संभावना, मलबे में दबे चार शव बरामद, 15 लापता की तलाश में  रेस्क्यू जारी।