पर्यावरण एवं रोजगार को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने की सर्वदलीय बैठक
लालकुआं।
पर्यावरण एवं रोजगार को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए दबाव बनाने एवं सर्वदलीय समिति बनाकर उस पर अमल कराने का निर्णय लिया गया।
नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि जो उद्योग जिस क्षेत्र में स्थापित हैं वहां के स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देना उक्त उद्योग की प्राथमिकता होना चाहिए। इस दौरान बरेली रोड बिंदुखत्ता और लालकुआं क्षेत्र से पहुंचे तमाम गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए स्थानीय उद्योगों पर दबाव बना कर क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने में अपनी सहभागिता की बात कही, इस दौरान चर्चा आयी कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्थित खाम लैंड को मिनी सिडकुल के रूप में इस्तेमाल करते हुए वहां उद्योग लगाकर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकता है,
लगभग 4 घंटे चली बैठक के दौरान अंत में निर्णय हुआ कि स्थानीय उद्योगों में रोजगार एवं शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने को दबाव बनाने के लिए एक सर्वदलीय समिति का गठन किया जाएगा, जो कि उद्योगों में जाकर वार्ता के बाद सही स्थिति का आकलन करेगी व दोनों मुद्दों पर गहनता से अपनी बात रखेगी।
बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता के मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, महामंत्री गुरुदयाल सिंह मेहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि शंकर तिवारी, संजीव शर्मा, सेंचुरी यूनियन के अध्यक्ष बीवी मिश्रा, गोविंद बोरा, सभासद हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, राजलक्ष्मी पंडित, कुंदन चुफाल, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी, सुरेंद्र लोटनी, अरुण जोशी, संजय सिंह और कविराज धामी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।