उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ सब ट्रेजरी अफसर, विजिलेंस ने पकड़ा

पौड़ी/देहरादून- विजिलेंस टीम ने गुरुवार को सतपुली नगर पंचायत में तैनात सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अफसर ठेकेदार से बकाया बिल पास करने के लिए दस हजार रुपये की मांग कर रहा था।

 

 

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सतपुली में एक ठेकेदार घर-घर कूड़ा उठान का कार्य करता है। ठेकेदार का करीब 10 लाख रुपये का बिल बकाया था, जिसे उसने नियमानुसार भुगतान के लिए कार्यालय में जमा किया था। लेकिन सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार लंबे समय से बिल को पास करने में टालमटोल कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री आज बिंदुखत्ता में, विजय दिवस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

 

 

जब ठेकेदार ने बार-बार आग्रह किया तो आरोपी अफसर ने बिल क्लियर करने के बदले एक प्रतिशत यानी 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग रखी। ठेकेदार ने रिश्वत नहीं देने का फैसला कर विजिलेंस से शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) पुलिस महकमे के सीनियर IPS अधिकारियों के हुये तबादले

 

 

विजिलेंस डायरेक्टर डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एक ट्रैप टीम गठित कर शिकायतकर्ता को सतपुली भेजा गया, जहां टीम ने कौशल कुमार को आठ हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन की टक्कर से घायल हुए हाथी की इलाज के दौरान 19 वें दिन हुई दर्दनाक मौत

 

 

इसके बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के देहरादून स्थित लोअर तुनवाला, लक्ष्मीपुरम स्थित घर पर भी छापेमारी की। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति के कागजात बरामद किए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।

 

 

गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।