उत्तराखण्डकुमाऊं,

अल्मोड़ा- यहाँ रोडवेज बस का हुआ स्टेयरिंग फेल, 18 यात्रियों की बाल-बाल बची जान।

अल्मोड़ा न्यूज़- पर्वतीय क्षेत्रों की खतरनाक सड़कों पर रोडवेज बस आए दिन यात्रियों को धोखा दे रही हैं। अब अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और चालक ने किसी तरह से बस को नियंत्रित कर लोहे के डिवाइडर से टकरा दी जिससे खाई में गिरने से बच गई। स्टेयरिंग फेल होने के बाद बस के असंतुलित होने से उसमें सवार 18 यात्रियों समेत चालक और परिचालक की जान बाल-बाल बची। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अपने बेटे से मिलने जा रही मामी पर भांजे ने किया जानलेवा हमला, बचाने आए तीन बेटे हुए जख्मी, पढ़ें पूरा मामला

शुक्रवार सुबह पिथौरागढ़ डिपो की बस दिल्ली से लौट रही थी। बस में 18 यात्री सवार थे। अल्मोड़ा से रवाना होने के एक घंटे बाद आरतोला और पनुवानौला के बीच हाईवे पर अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और वह अनियंत्रित होने लगी। ऐसे में यात्रियों की सांस अटक गई और वह चीखने-चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चेकिंग की तेज, 31 लाख की स्मैक के साथ बरेली के दो ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार

वही चालक ने किसी तरह से अनियंत्रित बस को सड़क के नीचे की ओर लगे डिवाइडर से टकराकर रोका। बस रुकते ही सभी डरे सहमे यात्री बस से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस डिवाइडर से नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया कि घटनास्थल के पास 300 मीटर गहरी खाई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस तारीख से शुरू होगी पटवारी- लेखपाल भर्ती की शाररिक परीक्षाएं, यूकेपीएससी में किये प्रवेश पत्र जारी।

इसके बाद बस के यात्री दूसरी बस का इंतजार करते रहे। करीब एक घंटे बाद पिथौरागढ़ डिपो की बस मौके पर पहुंची और यात्रियों को उसमें भेजा गया। दो घंटे बाद अल्मोड़ा डिपो से मैकेनिक भेजकर खराबी दूर करने के बाद बस को पिथौरागढ़ भेजा गया।