उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं पेयजल विभाग का गजब का काम, कनेक्शन लगा नही और भेज दिए हजारों का बिल, लगा ये आरोप

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखंड जल संस्थान के स्थानीय कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि जल संस्थान द्वारा नगर में ऐसे परिवारों को पानी के भारी भरकम बिल भेज दिए हैं, जिनके घरों में आज तक पानी का कनेक्शन ही नहीं लगा है, कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अवर अभियंता को ज्ञापन सौपा।

 

जल संस्थान के वार्ड नंबर एक स्थित कार्यालय में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल संस्थान ने बड़ी लापरवाही के चलते लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी तीन लोगों के घरों में बिना पानी के कनेक्शन लगाए ही हजारों के बिल भेज दिये हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार उक्त बिलों को लेकर जल संस्थान के चक्कर काट रहे हैं परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Cyber Attack: उत्तराखंड में साइबर हमला, CM हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद, सरकारी कामकाज ठप

 

इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया, साथ ही जल संस्थान के अवर अभियंता राहुल चौहान का घेराव कर बिल माफ करने को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग द्वारा कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होगें। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक निवासी अशोक कुमार, मो० रईस अहमद और नवीन सिंह मेर ने वर्ष 2023 में अपने आवास पर पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए उन्होंने विभाग से एक सौ पच्चीस रूपये की रसीद भी कटवाई थी।लेकिन जल संस्थान द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी उनके आवास पर आज तक पानी का कनेक्शन नहीं लगाया गया है। परंतु भारी भरकम बिल भेज दिया है, जिसके चलते वह अत्यधिक परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - भर्तियों को लेकर यूकेपीएससी ने दी अपडेट, पढ़े खबर

 

जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, कमलेश यादव, हाजी अयूब अली, महामंत्री माजिद अली, नवीन मेर, मुकेश कुमार और हबीब अहमद सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे। इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने बताया कि जिन लोगों के यहां बिना कनेक्शन के बिल आने की बात कही जा रही है, उनके यहां पूर्व से ही दूसरे नाम के कनेक्शन है, इनके द्वारा नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है, जल संस्थान एक सप्ताह के अंदर मामले का पटाक्षेप कर देगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने की 35 पेटी अवैध शराब की बरामदगी