उत्तराखण्डकुमाऊं,

आनन्द सिह नेगी नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में नामित संचालक नियुक्त

लालकुआं न्यूज़- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के बोर्ड में रामगढ निवासी आनंद सिह नेगी हुए नामित।

05 मार्च को उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय पत्रांक 125 के द्वारा निदेशक डेरी विकास विभाग उत्तराखण्ड को जारी पत्र के क्रम में उत्तराखण्ड सहकारी अधिनियम में निहित प्राविधानों के अधीन मौना प्राथमिक दूग्ध समिति रामगढ विकास खण्ड निवासी आनन्द सिह नेगी पुत्र स्व शोबन सिह को किया नामित, नेगी के दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी में नामित होने पर उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा समेत सभी दूग्ध संघ कर्मचारी अधिकारियो ने बधाई दी ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश।