उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत, एक घायल

कोटद्वार न्यूज़- बीती देर रात सतपुली- दुधारखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन रिखणीखाल उपतहसील के तहसीलदार का है।

 

बीती रात रिखणीखाल तहसील में तैनात चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह वाहन को लेकर दुधारखाल से कोटद्वार की तरफ आने के लिए निकला। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल और जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर तहसील रिखणीखाल उम्र 36 वर्ष भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – अब 5वीं पास भी बन सकेंगे विवि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, शासन ने आदेश किया जारी

 

जसवीर की रिखणीखाल में दुकान है। रिखणीखाल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के समीप के समीप अचानक वहां गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  बीएचयू शैक्षिक भ्रमण से लौटा छात्र-छात्राओं का दल

 

सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर करी बेरहमी से हत्या.. पुलिस जांच में जुटी

 

बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण ब्लाइंड मोड एवं संकरी सड़क होना नजर आ रहा है। बताया कि बारिश के कारण सड़क पर गहरा कोहरा भी दुर्घटना का कारण हो सकता है।